मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को लेकर एक चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कुछ दिनों पहले सनी लियोन को लेकर फिल्माए गए एक गीत ‘मधुबन में राधिका नाचे’ को हिंदू भावनाओं को आहत करने का एक कुत्सित प्रयास बताया है। भाजपा नेता ने सनी लियोनी के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है।
‘सारेगामा म्यूज़िक’ नामक यूट्यूब चैनल पर बुधवार (22 दिसंबर, 2021) को एक गाने का वीडियो अपलोड किया गया। यह गाना शारिब, तोशी, कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती द्वारा गाया गया था और इस गाने में बॉलीवुड की अभिनेत्री सनी लियोनी ने नृत्य किया है। गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ था।
भाजपा के मध्य प्रदेश से आने वाले विधायक नरोत्तम मिश्रा ने इस गाने को हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला बताया है और उसके विरुद्ध एक चेतावनी भी दी है। एक प्रेस वार्ता के दौरान डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह गाना बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग करते हुए कहा:
“कुछ विधर्मी हैं जो हिंदू आस्थाओं को लगातार चोट पहुँचा रहे हैं। राधा भी हमारी राधा माँ हैं, हमारी भगवान हैं। इस देश में राधा के अलग से मंदिर भी हैं।”
मध्य प्रदेश के मंत्री ने आगे यह भी कहा कि क्या शारिब, तोशी अपने धर्म को लेकर ऐसे गीत बना सकते हैं? मिश्रा ने आगे सनी लियोनी और इस गीत से जुड़े सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा:
“मैं सनी लियोनी और शारिब, तोशी को हिदायत दे रहा हूँ कि समझें और संभलें। मैं विशेषज्ञों से राय लूँगा और 3 दिन में माफी माँगकर अगर गाना नहीं हटाया गया, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
नरोत्तम मिश्रा की इस चेतावनी के बाद सोशल मीडिया पर इस गीत का खासा विरोध होने लगा और ट्विटर पर “Arrest Sunny Leone” ट्रेंड करने लगा।
लोगों ने ट्विटर पर नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में और सनी लियोनी की गिरफ्तारी की माँग करते हुए कई ट्वीट किए। इसमें कई लोगों ने इस गीत को बनाने वाली कंपनी ‘सारेगामा म्यूज़िक’ को भी इस कृत्य के लिए बराबर का ज़िम्मेदार बताया।
आम लोगों के साथ-साथ हरियाणा के भाजपा नेता अरुण यादव ने भी इस गीत को लेकर ट्वीट किया और सनी लियोनी की फिल्मों के बहिष्कार की माँग की। यादव ने सनी लियोनी को बॉलीवुड और देश से भी बाहर निकालने की माँग की।