PAK की जीत का जश्न मनाने वालों पर चलेगा राजद्रोह का केस: CM योगी का ऐलान, 4 गिरफ्तार

28 अक्टूबर, 2021
क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 7 धरे

रविवार (24 अक्टूबर, 2021) को टी-20 क्रिकेट विश्वकप में हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर कई विवाद खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी सख्ती दिखाते हुए घोषणा की गई है कि इन अपराधियों पर राजद्रोह की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर पाँच जिलों से 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा चुका है और इनमें से 4 लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है। आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी करते पाए गए थे।

गत रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप टी-20 के मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। जहाँ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दुखी करने वाली खबर थी वहीं देश के कई क्षेत्रों से कई परेशान करने वाले दृश्य भी सामने आए हैं। कई जगहों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया गया और जश्न में पटाखे फोड़े गए।

राजस्थान के उदयपुर में एक शिक्षिका को पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के चलते स्कूल से निलंबित भी कर दिया गया।


उत्तर प्रदेश के भी कई ज़िलों से वैसे ही मामले सामने आए। इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सूचना साझा की गई है, जिसमें उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में पाँच ज़िलों से उन्होंने 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इनमें आगरा, बरेली और लखनऊ जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

जहाँ आगरा के जगदीशपुरा थाने में 3 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई वहीं बरेली में इज्जत नगर थाने और फैजगंज बेहटा थाने में कुल 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। राजधानी लखनऊ के रामपुर मथुरा थाने में भी एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया एवं उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। 

देशद्रोह का चलेगा मुकदमा 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए जानकारी साझा की। उन्होंने कहा:

“उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 ज़िलों से 7 लोगों के विरुद्ध क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने और पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाने को लेकर शिकायत दर्ज की है। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।”

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किस इस विषय में ट्वीट करते हुए लिखा गया कि ‘पाक की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा।

बताया जा रहा है कि इन सभी आरोपितों के विरुद्ध गैर-कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई हो सकती है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से इसी प्रकार के मामले सामने आए हैं और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने UAPA एक्ट के तहत 2 लोगों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कर दी है। ये दोनों श्रीनगर के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं।

राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली एक टीचर नफीसा अटारी के विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 153B के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: