कृषि कानूनों को लेकर साल भर तक राजधानी की सीमाएँ रोककर धरने पर बैठे कथित किसानों के नेता राकेश टिकैत हाल ही में नए स्वर में बोलते नज़र आए। मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीतने की बात कही। हालाँकि उन्होंने साथ में यह भी कहा कि राज्य में विपक्ष भी मज़बूत होना चाहिए।
देश में कृषि कानूनों के नाम पर एक लंबे समय तक चले कथित किसान आंदोलन और अराजकता के बाद प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून वापस ले लेने का निर्णय सुनाया गया। इस निर्णय के बाद ही यह कथित विरोध समाप्त हुआ था।
इस विरोध से कई नए किसान नेता भी सामने आए, जिनमें से एक पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हैं।
टिकैत अक्सर सत्ताधारी पार्टी भाजपा की आलोचना करते दिखते हैं परंतु हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ अलग बयान दिया।
टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं है, पार्टियाँ केवल अपना काम करें और काम के आधार पर जनता अपना निर्णय तय करेगी।
प्रचार कर रही पार्टियों को लेकर टिकैत ने कहा:
“यहाँ तो जो भी आ रहा है, सब ठीक है। यह मेला है, मेले में तो कोई भी आ सकता है। यहाँ सब का स्वागत है। हम यह कहते हैं कि विपक्ष में मज़बूत रहना चाहिए। योगी जी को चुनाव जीतना चाहिए, विपक्ष मज़बूत रहेगा।”
राकेश टिकैत के साथ-साथ उनके भाई और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने भी हाल ही में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन का समर्थन करने के कुछ घंटों बाद ही अपने इस निर्णय को गलत बताया और कहा कि वे आने वाले चुनावों में किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार को अपने क्षेत्र से सिसौली में नरेश टिकैत ने स्वयं बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से रालोद और सपा के गठबंधन का समर्थन करते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की बात कही थी, परंतु उनकी इस बात का क्षेत्र में और किसानों के बीच भी खासा विरोध हुआ।
इसके बाद उन्होंने 24 घंटों के भीतर ही अपनी बात पलट दी और कहा कि वे कुछ ज़्यादा ही बोल पड़े थे, जो कि गलत है।