हिन्दुओं को धमकाने वाला 'पैदाइशी लड़ाकू' मौलाना कॉन्ग्रेस में शामिल, अखिलेश को बताया था गैरजिम्मेदार

18 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
जिस तौकीर रजा ने दी थी हिन्दुओं को भगाने की धमकी, उसके साथ कॉन्ग्रेस ने मिलाया हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ और हाल ही हिंदू समुदाय को धमकी देने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और कट्टर इस्लामी मौलाना तौकीर रजा खाँ ने कॉन्ग्रेस जॉइन कर ली।

उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में मौलाना तौकीर रजा ने कॉन्ग्रेस का ‘हाथ’ थामा। इस दौरान मौलाना तौकीर रजा खान ने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को ‘सच्चा सेक्युलरिस्ट’ बताया। खान ने सभी मुसलमानों से कॉन्ग्रेस को वोट करने की अपील भी की।

खान ने कहा, “मैं यूपी के सभी लोगों, खासकर मुसलमानों से अनुरोध करता हूँ कि अगर आप यहाँ शांति बनाए रखना चाहते हैं तो कॉन्ग्रेस को वोट दें। हमें कॉन्ग्रेस से नाराजगी थी, लेकिन भाजपा ने इसका फायदा उठाया। हम देश के नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं। उस गलती को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है।”

मौलाना ने कहा कि कुछ लोगों की गलतफहमी की वजह से ही वह कॉन्ग्रेस पार्टी से दूर हुए थे। अपना मकसद सिर्फ और सिर्फ कॉन्ग्रेस के हाथों को मजबूत करना है। रजा ने दावा किया कि देश और प्रदेश की भलाई के लिए कॉन्ग्रेस को मजबूत होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की मनहूसियत से बचने के लिए उन्हें हर हाल में रोकना जरूरी है।

देश का नक्शा बदलने की दी थी धमकी

बता दें कि इसी महीने की 7 तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कट्टरपंथी मौलाना तौकीर रजा खान ने हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलते हुए कहा था कि अगर मुस्लिम नौजवान कानून अपने हाथ में लेंगे तो तुम्हें (हिंदुओं को) हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी।

रैली को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा था कि देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अत्याचार होते हैं। उनकी बहन-बेटियों को बरगलाने के लिए कहा जाता है, कुरान और नबी का अपमान होता है तो वे खून के घूँट पीते हैं, परंतु अब उनके सब्र का पैमाना टूट चुका है।

आगे मौलाना ने कहा था, “जिस दिन मेरा नौजवान मेरे कंट्रोल से बाहर हो गया, मैं हिंदू भाइयों से खास तौर पर कह रहा हूँ कि मुझे उस वक्त से डर लगता है जिस दिन मेरा यह नौजवान कानून अपने हाथ में ले लेगा, उस दिन हिंदुओं को हिंदुस्तान में कहीं पनाह नहीं मिलेगी। हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम तो पैदाइशी लड़ाके हैं।”

‘मुसलमानों के लिए अखिलेश भाजपा से ज्यादा खतरनाक’

इस दौरान मौलाना समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमलवावर नज़र आए। तौकीर रजा खान ने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों के लिए बीजेपी से भी खराब है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के हाथ गैरजिम्मेदार हाथ हैं और उनके हाथों में सूबे की बागडोर को नहीं सौंप सकते।

कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी में खान का स्वागत किया और कहा, “मैं तौकीर रजा खान का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने कॉन्ग्रेस को अपना समर्थन दिया। लल्लू ने कहा, “उनका समर्थन निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस की सरकार बने।”

VHP-BJP कॉन्ग्रेस पर हमलावर

मौलाना तौकीर रजा खान के कॉन्ग्रेस से जुड़ने पर विश्व हिंदू परिषद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कॉन्ग्रेस को हिन्दूद्रोही का आरोप लगाया है। विहिप ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले मौलाना को गले लगाकर कॉन्ग्रेस ने अपना हिंदूद्रोही चेहरा फिर दिखाया है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले इत्तेहादुल-ए- मिल्लत काउंसिल (IMC) अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खाँ को विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ अपनी छाती से लगाकर कॉन्ग्रेस ने अपने हिंदूद्रोही चेहरे को सामने किया है, लेकिन इस बार हिंदु समाज सुप्तावस्था में नहीं है। वह जाग चुका है।

इस बीच मौलाना के कॉन्ग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने भी हमलवावर रुख अपनाया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि “यह मौलाना यूपी में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे थे। इस मौलाना की पार्टी ने कॉन्ग्रेस से गठबंधन किया है। धिक्कार है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पात्रा ने कहा, “वेलफेयर पार्टी को चलाने वाली जमात-ए-इस्लामी पार्टी जो UAPA के तहत बैन है, उसके साथ कॉन्ग्रेस का गठबंधन हुआ है। चंद दिन पहले कर्नाटक में एसडीपीआई जो पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पॉलिटिकल फ्रंट है, उसके साथ गठबंधन किया।”

इसी तरह बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले अब्बास सिद्दिकी के इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन कांग्रेस ने किया और अब हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगलने वाले तौकीर रजा की पार्टी से गठबंधन। धिक्कार है। पिछले दिनों मौलाना की प्रियंका गांधी से मुलाकात वाली तस्वीर पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा,

“बीते दिनों मुलाकात… क्या इसी मुलाकात के बाद मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने अगर कानून अपने हाथ में ले लिया तो हिन्दुओं को देश में रहने की जगह नहीं मिलेगी….और हिंदुस्तान का नक्शा बदल देंगे! प्रियंका गाँधी आप तौकीर रजा खान के साथ भारत का कौन सा नक्शा बदलना चाहती हैं?”



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: