ये जिन्ना प्रेमी हैं, अन्न प्रेमी नहीं... हम सत्ता में लौटने के बाद फिर करेंगे गुंडों पर कार्रवाई: CM योगी आदित्यनाथ

17 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 17 जनवरी को विश्वास व्यक्त करते हुए ऐलान किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर से सत्ता में आएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भाजपा दोबारा सत्ता में आएगी तो अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं राज्य की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि जब भारतीय जनता पार्टी 10 मार्च को प्रचंड बहुमत के साथ जनता के आशीर्वाद से फिर से सरकार बनाएगी, तो वह पहले की तरह ही देश में पेशेवर गुंडों और अपराधियों पर फिर से कार्रवाई करेगी।”

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ पकड़े हुए लोग आज ‘अन्न’ को हाथ में लेकर अन्नदाता के शुभचिंतक होने का नाटक कर रहे हैं।”

पिछली सरकार को ‘जिन्ना प्रेमी’ बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के शासनकाल में हुए दंगों के कारण उत्तर प्रदेश के किसानों को अधिक नुकसान हुआ है।

योगी ने कहा, “यह तो सिर्फ जिन्ना प्रेमी हैं, अन्न प्रेमी नहीं। सपा व बसपा ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया। किसानों का समर्थन भाजपा के साथ है। भाजपा ने ही किसानों के लिए काम किया है। भाजपा ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है।”

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “पेशेवर अपराधियों को अपना उम्मीदवार बनाकर, समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर राज्य और देश के सामने अपना असली चरित्र पेश किया है।”

इससे पहले 14 जनवरी को, भाजपा ने आगामी यूपी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। इस सूची के अनुसार, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी से चुनाव लड़ेंगे और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

7 चरण में होंगे उत्तर प्रदेश में चुनाव

इस बार पाँच राज्यों की जिन 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे, उनमें सर्वाधिक 403 विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश में हैं। पंजाब में 170, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 तथा गोवा में 40 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में 29% मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है।

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए आम चुनाव सात चरण में होगा। प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पाँचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण तथा 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। इसके बाद दस मार्च को मतगणना होगी।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: