उत्तराखंड: चुनाव से पूर्व केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

15 जनवरी, 2022 By: DoPolitics स्टाफ़
केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

एक अज्ञात और संदिग्ध व्यक्ति ने यूपी -112 पर कॉल कर के उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। यूपी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उत्तराखंड पुलिस को भी जानकारी दे दी है।

उत्तराखंड राज्य में स्थित, हिंदुओं की आस्था के एक बड़े केंद्र केदारनाथ मंदिर को अज्ञात तत्वों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यूपी-112 में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर के यह धमकी दी। धमकी देने वाले ने दो बार फोन कर के केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी।

यूपी-112 ने इस सम्बन्ध में सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। धमकी देने वाले ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपित का पता कर रही है। वहीं, यूपी-112 की ओर से इस सम्बन्ध में उत्तराखंड पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेन्द्र विक्रम सिंह के मुताबिक 22 दिसंबर को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल कर के कहा कि जल्दी ही केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ा दिया जायेगा। इसे कोई रोक नहीं पायेगा। यह कॉल 9936416481 नम्बर से की गई थी और फोन करने वाले ने अपना नाम राज ध्रुव सिंह बताया था।

यूपी-112 की ओर से इस सम्बन्ध में आरक्षी सुभाष कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उत्तराखंड पुलिस को भी धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर और उसका अन्य ब्योरा दे दिया गया है। पुलिस को अब तक की पड़ताल में उसकी लोकेशन पहले हरिद्वार और लखनऊ के आस पास मिली है।

पिछले साल 112 पर दी गई थी यूपी सीएम की हत्या की धमकी

इससे पहले पिछले साल यानी 2021 में अप्रैल, मई ,सितंबर और दिसम्बर के महीने में डायल 112 पर कॉल और मैसेज कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई गई थी। इस सम्बंध में भी सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

29 अप्रैल, 2021 को यूपी- 112 कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से मैसेज कर उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा 112 पर कॉल कर के और ट्विटर पर भी योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

29 अप्रैल को देर शाम यूपी पुलिस के आपातकाल सेवा डायल 112 व्हाट्सएप नंबर भेजे मैसेज में आरोपित ने धमकी देते हुए लिखा था कि वह सीएम योगी को 5 वें दिन जान से मार देगा, अगले चार दिन में मेरा जो कर सकते हो कर लो। 112 के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: