माफियाओं से जब्त की गई भूमि पर गरीबों, दलितों के लिए बनेंगे घर: CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान

19 अगस्त, 2021
माफियाओं से जब्त की गई जमीन पर राज्य सरकार दलितों और गरीबों के लिए घर बनाएगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया एवं अराजक तत्वों की ज़ब्त की गई भूमि को लेकर राज्य में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि सभी ज़ब्त की गई भूमि पर दलितों एवं राज्य के गरीब आबादी के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा।

गोरखनाथ मंदिर के मठाधीश से देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ राज्य में अराजक तत्वों और हिंसा को लेकर प्रारंभ से ही काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कई ऐसे गुंडों और माफियाओं की अवैध जमीनों एवं संपत्ति को ज़ब्त किया है जो राज्य में अराजकता का माहौल बनाते थे। प्रदेश में हिंसा के सभी स्रोतों पर लगाम लगाने का संपूर्ण प्रयास चल रहा है।

इस विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार (19 अगस्त, 2021) को यह ऐलान किया कि राज्य सरकार द्वारा ज़ब्त की गई सभी ज़मीनों पर राज्य के गरीबों और दलितों के लिए घरों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा को संबोधित करते समय यह महत्वपूर्ण ऐलान किया। बता दें कि योगी ने फरवरी माह में विधान परिषद के सामने यह साफ किया था कि राज्य सरकार ने अब तक भूमि माफिया के चंगुल से लगभग 67 हज़ार एकड़ भूमि छुड़ाई है और अपनी गिरफ्त में ली है। 

योगी ने सुरेश कुमार त्रिपाठी के प्रश्न का उत्तर देते हुए विधान परिषद में कहा था:

“2017 में हमारी सरकार के गठन के बाद एक भू-माफिया विरोधी टास्क फोर्स का गठन किया गया। इस फोर्स ने अब तक 67 हज़ार एकड़ भूमि माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई है। इन गुंडों ने कई प्रकार की चालें चलके या पूर्व सरकारों की मदद से सरकारी या निजी संपत्ति पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था।”

योगी ने यह भी कहा था कि उनका प्रयास है कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाए जाएँ। खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग मैदानों को प्राथमिकता दे रहा है और अगर यह भूमि प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी विद्यालयों के पास जाती है तो बच्चों को अपने लिए जगह तो मिलेगी ही साथ ही ग्रामीणों को भी सार्वजनिक आयोजन करने के लिए काफी जगह प्राप्त होगी।

तालिबान समर्थकों पर बरसे योगी

अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान द्वारा कब्ज़ा किए जाने के बाद भारत के भी कई मुस्लिम कट्टरपंथी विचारधारा के लोग तालिबान का समर्थन कर रहे थे। कई नेताओं द्वारा भी विभिन्न विवादित बयान दिए गए थे। इन सभी को निशाना बनाते हुए योगी ने कहा:

“कुछ लोग (विपक्ष) बेशर्मी से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं और यही लोग फिर महिला कल्याण की बातें करते हैं। इन लोगों का पर्दाफाश किया जाना चाहिए।”

कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान इसी विषय में एक बेबुनियादी बयान दिया था। रहमान ने कहा था कि जिस तरह भारत ने अंग्रेज़ों के विरुद्ध अपनी आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी थी और उसी तरह तालिबान भी आज़ाद होकर अपने देश को स्वयं चलाना चाहता है।

रहमान ने आगे यह भी कहा था कि तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने कई बड़े देश जैसे रूस और अमेरिका को भी अपने देश में स्थापित नहीं होने दिया।




सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: