शिवसेना के पायजामे से नाड़ा निकल चुका है। महाविकास अघाड़ी को अब महाविकास उघाड़ी कहना समय की आवश्यकता है। बाला साहेब की बंद मुट्ठी उद्धव ने तबियत से खोलकर रख दी है। आदित्य के तो बिल्कुल ही खाली हाथ रहने का खतरा है।
पूजा सिंघल अकेली होनहार आईएएस नहीं हैं, जो जेल की किसी बैरक तक पहुँची हैं। हर राज्य में पिछले तीस सालों में ऐसे कई नाम हैं, जो महात्मा गाँधी का आदर्श बताते हुए करेंसी पर छपे महात्मा गाँधी तक फोकस्ड हो चुके थे।