उत्तराखंड के जागेश्वर धाम मंदिर (Jageshwar temple) में गाली-गलौज और मारपीट करने वाले भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Dharmendra Kashyap) के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा सांसद ने उत्तराखंड के जागेश्वर महादेव मंदिर (Jageshwar temple) में जाकर अभद्रता एवं मंदिर के स्वयंसेवकों के साथ गाली-गलौज की थी।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले में स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय लोगों की भारी मान्यता है। यहाँ शनिवार (31 जुलाई, 2021) को उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप अपने कुछ समर्थकों के साथ दर्शन के लिए पहुँचे।
शाम 6:00 बजे मंदिर के द्वार बंद होने के बाद भी प्रवेश की माँग करने वाले भाजपा सांसद की मंदिर के स्वयंसेवकों से झड़प हो गई जिसके बाद सांसद ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट तक की।
घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के अल्मोड़ा में धर्मेंद्र कश्यप और उनके 2 साथी मोहन राजपूत और सुशील अग्रवाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई है। इस मामले में उन पर मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 और गाली-गलौज व अभद्रता करने के कारण धारा 504 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। इस बात की अल्मोड़ा के एसडीएम ने पुष्टि भी की एवं अब भाजपा सांसद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है।
बता दें कि स्थानीय लोगों में धर्मेंद्र कश्यप और उनके साथियों के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा गया था और लोगों ने कार्रवाई न किए जाने पर सड़कों पर विरोध करने की भी बात कही थी।
पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया था और भाजपा सांसद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की जा रही है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा है कि जागेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की अभद्रता अशोभनीय है।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर आरोपित सांसद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो हिंदू महासभा और स्थानीय लोग सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जागेश्वर क्षेत्र के कॉन्ग्रेसी विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं और धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने भी सांसद धर्मेंद्र के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग सामने रखी है।