महाराष्ट्र: फेसबुक पोस्ट में पैगम्बर मोहम्मद से 'बेअदबी', कट्टरपंथियों का हिन्दुओं के घर, दुकानों पर हमला

20 दिसम्बर, 2021 By: DoPolitics स्टाफ़
फेसबुक पोस्ट से पैगम्बर मोहम्मद की कथित 'बेअदबी' के बाद मजहबी भीड़ सड़कों पर उतर आई (प्रतीकात्मक चित्र)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद हिंसक भीड़ ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। इसके बाद से इलाके में जबरदस्त तनाव है।

समाचार चैनल जी मराठी के अनुसार, 17 दिसम्बर, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ फेसबुक पर की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर भयानक रूप से उत्पात और बवाल मचाया।

हिंसा की वजह सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी बताई जा रही है

पैगम्बर पर कथित रूप से एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद यवतमाल जिले के उमरखेड़ में मजहबी भीड़ आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आई।

भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने सड़क पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए और दोपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हिंसक भीड़ एक सैलून व्यापारी की दुकान में घुस गई और वहाँ भी तोड़ फोड़ की। इसके अलावा जमकर पथराव किया गया। सोशल मीडिया पर भी घटना से जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

मजहब विशेष की भीड़ को हिंसा पर उतारू देख स्थानीय लोग थाने जा पहुँचे। सूचना मिलते ही रात को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उमरखेड़ पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में अग्निशमन दल भी भेजा गया।

काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों द्वारा की गई आगजनी पर काबू पाया जा सकता। इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: