असम: भक्ति गीतों में ‘ईसा मसीह’ का नाम डाल धर्मांतरण का 'स्कैम' करने वाला रंजन चूटिया गिरफ्तार

30 जुलाई, 2021
भक्ति संगीत के माध्यम से पंथ परिवर्तन

असम की डिब्रूगढ़ पुलिस ने मोरान क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति रंजन चूटिया (Ranjan Chutia) को अपनी गिरफ्त में लिया है। इस व्यक्ति पर हिन्दू भजन गीतों में जबरन ‘ईसा मसीह’ का नाम डालकर लोगों को पंथ परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है।

असम समेत पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में ईसाई मिशनरियों द्वारा कराया जा रहा पंथ परिवर्तन किसी से छुपा नहीं है। एक लंबे समय से लोगों को गुमराह करके ईसाई बनाए जाने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें दुनिया भर से ईसाई मिशनरियों से आने वाला पैसा भारी मात्रा में उपयोग हो रहा है।

ऐसा ही एक मामला असम के डिब्रूगढ़ से सामने आया। यहाँ रंजन चूटिया नामक एक व्यक्ति को बुधवार (28 जुलाई, 2021) को डिब्रूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। चूटिया को आईपीसी की धारा 153A एवं 195A के आधार पर हिरासत में लिया गया।


सांस्कृतिक कृतियों का दुरुपयोग

रंजन चूटिया पर श्रीमंत शंकरदेव की सांस्कृतिक कृतियों का दुरुपयोग करने एवं असमिया संस्कृति को गलत तरह से प्रस्तुत करने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में रंजन चूटिया को श्रीमंत शंकरदेव के पारंपरिक बिहू गाने ‘नाम घोष’ का उपयोग करते हुए देखा गया। इस गीत में चूटिया द्वारा ‘ईसा मसीह’ का नाम डाला गया था। इसमें यह भी देखा जा सकता है कि लोग पश्चिमी पोशाक पहनकर पारंपरिक असमिया ढोल बजा रहे हैं।

बता दें कि ‘नाम घोष’ श्रीमंत शंकरदेव द्वारा एक वैष्णव धर्म के एकशरणनाम धर्म के प्रसार के लिए बनाया गया था। इसे चूटिया ने दोबारा बनाया और गीत में ‘ईसा मसीह’ का नाम डाल दिया।

वीडियो के वायरल होने पर श्रीमंत शंकरदेव संघ एवं बोर्डुवा थान प्राधिकरण ने इसके विरुद्ध प्रतिक्रिया दी और कार्रवाई किए जाने की माँग की।

रंजन चूटिया और उसके साथियों ने कुछ वर्षों पहले मोरल में ‘वर्ल्ड हीलिंग प्रेयर सेंटर’ नामक एक समूह बनाना था। यह लोगों को इलाज के नाम पर गुमराह कर पंथ परिवर्तन की ओर धकेलते थे।

पंथ परिवर्तन की तकनीक

हिंदू युवा छात्र परिषद नामक समूह ने मोरान थाने में चूटिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह हिंदू धर्म पर एक हमला है एवं यह पंथ परिवर्तन करवाने की एक बदली गई रणनीति के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे किसी को भी अपने धर्म और उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

पूरे मामले को लेकर डिब्रूगढ़ के एडिशनल एसपी ने कहा:

“हमें रंजन चूटिया पर धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं के दुरुपयोग के लिए एफआईआर दर्ज करके उसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह फिलहाल कोरोना के इलाज के लिए एएमसीएच में भर्ती है और हमने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं आगे की जाँच की जा रही है।”



सहयोग करें
वामपंथी मीडिया तगड़ी फ़ंडिंग के बल पर झूठी खबरें और नैरेटिव फैलाता रहता है। इस प्रपंच और सतत चल रहे प्रॉपगैंडा का जवाब उसी भाषा और शैली में देने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। आप निम्नलिखित लिंक्स के माध्यम से हमें समर्थन दे सकते हैं: